गौतमबुद्धनगर दिनांक 17.08.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त आबिद खान पुत्र हामिद खान निवासी बझेड़ा कला, थाना धौलाना, जनपद को बिरयानी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से थाना दादरी के मु0अ0सं0 418/2022 धारा 454/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल (01 गले का हार पीली धातु, 04 अंगूठी पीली धातु, 02 कानों के झुमके पीली धातु, 04 कंगन पीली धातु, 02 कड़े पीली धातु, 02 गले की चेन पीली धातु, 01 लॉकेट पीली धातु व 10 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 09 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 लॉकेट (चांद सितारे) सफेद धातु, 02 जोड़ी कडूली सफेद धातु व 07 गोलाकार मेडल गिलेट तथा 25000 रुपए) बरामद हुए।पूछताछ किये जाने पर अभि0 उपरोक्त ने बताया कि साहब मैने यह सब सामान जु 2 सेक्टर मे बंद मकान की खिडकी तोडकर करीब 4 -5 दिन पहले चोरी किया था, आज मौका पाकर बेचने की फिराक मे जा रहा था आपने मुझे माल के साथ पकड लिया है।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।