गौतमबुद्धनगर दिनांक 17.08.2022 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त आबिद खान पुत्र हामिद खान निवासी बझेड़ा कला, थाना धौलाना, जनपद को बिरयानी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से थाना दादरी के मु0अ0सं0 418/2022 धारा 454/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल (01 गले का हार पीली धातु, 04 अंगूठी पीली धातु, 02 कानों के झुमके पीली धातु, 04 कंगन पीली धातु, 02 कड़े पीली धातु, 02 गले की चेन पीली धातु, 01 लॉकेट पीली धातु व 10 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 09 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 लॉकेट (चांद सितारे) सफेद धातु, 02 जोड़ी कडूली सफेद धातु व 07 गोलाकार मेडल गिलेट तथा 25000 रुपए) बरामद हुए।पूछताछ किये जाने पर अभि0 उपरोक्त ने बताया कि साहब मैने यह सब सामान जु 2 सेक्टर मे बंद मकान की खिडकी तोडकर करीब 4 -5 दिन पहले चोरी किया था, आज मौका पाकर बेचने की फिराक मे जा रहा था आपने मुझे माल के साथ पकड लिया है।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।