आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक 49 वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय सूरजपुर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
दिनांक 17/08/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक 49 वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय सूरजपुर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया।आयोजन में सभी अधिकारियो/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रसिद्ध म्यूजिकल टीम द्वारा देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गई।
IPS सेनानायक स्वप्निल ममगाई द्वारा म्यूजिकल टीम को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रमों के सशकुशल आयोजन हेतु सर्वसंबंधित के साथ-साथ वाहिनी परिवार के मेधावी छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रतीक चिन्ह/प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व धन्यवाद ज्ञापित कर “तिरंगा सप्ताह” का समापन किया गया।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।