February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा बीटा-2 पुलिस द्वारा सट्टे में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त नकदी, सट्टा पर्ची व दो मोबाइल व 2500 रूपये नकद अन्य सामान बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 17/18.08.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा सटोरिये/अभियुक्त करतार सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम रिवाडा थाना गुन्नौर जिला सम्भल वर्तमान पता एच-298 अल्फा-2 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर को नवादा गोल चक्कर के पास अल्फा -2 स्थित निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त 08 सट्टा पर्ची, चार सादा कागज, एक बाल पैन, एक गत्ता , 2500 रुपये नगद सट्टे, दो मोबाइल (ओप्पो रंग काला व ओप्पो रंग नीला) बरामद हुए हैं।

घटना का विवरण

थाना बीटा-2 पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति नवादा गोल चक्कर के पास अल्फा-2 में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास सट्टे की खाईबाडी कर रहा है। लोग उसके पास आकर अपने अपने नम्बरों पर सट्टा लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अभियुक्त को नवादा गोल चक्कर के पास स्थित अल्फा-2 निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
करतार सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम रिवाडा थाना गुन्नौर जिला सम्भल वर्तमान पता एच-298 अल्फा-2 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर

About Author