गौतमबुद्धनगर 20 अगस्त, 2022आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि
आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित के द्वारा मियो रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाये जाने की सूचना के आधार पर बीटा 2 थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दविश दी गयी। उन्होंने बताया कि दविश के दौरान रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसते पाया गया। रेस्टोरेंट के मालिक कोरियाई नागरिक सुनजिक किम व उमेश कुमार को 92 केन किंगफिशर बियर धारिता 500 एम0एल0, मिकीन्स 10000 क्लासिक स्ट्रांग बियर 24 केन धारिता 500 एम0एल0 व जिनरोचीमसूल कोरियन बियर बोतल धारिता 360 एम0एल0 के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम व रेस्टोरेंट अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों को जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।