गौतमबुद्धनगर 20 अगस्त, 2022आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि
आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित के द्वारा मियो रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाये जाने की सूचना के आधार पर बीटा 2 थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दविश दी गयी। उन्होंने बताया कि दविश के दौरान रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसते पाया गया। रेस्टोरेंट के मालिक कोरियाई नागरिक सुनजिक किम व उमेश कुमार को 92 केन किंगफिशर बियर धारिता 500 एम0एल0, मिकीन्स 10000 क्लासिक स्ट्रांग बियर 24 केन धारिता 500 एम0एल0 व जिनरोचीमसूल कोरियन बियर बोतल धारिता 360 एम0एल0 के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम व रेस्टोरेंट अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए दोनों को जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।