January 17, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक युवक का ऑटो में सामान से भरा बैग गुम होने पर बैग को ढूंढकर किया युवक के सुपुर्द,युवक ने बैग मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05.09.2022 को थाना सेक्टर 63, नोएडा क्षेत्र अंतर्गत 62 गोल चक्कर के पास एक युवक का सामान से भरा बैग ऑटो में छूट गया था, जिसकी सूचना उक्त युवक द्वारा 62 गोल चक्कर पिकेट पर तैनात आरक्षी 1939 मथुरा प्रसाद को दी गई, सूचना मिलने पर आरक्षी 1939 मथुरा प्रसाद द्वारा तत्काल बैग को तलाश कर युवक के सुपुर्द किया गया। बैग मिलने की उम्मीद खो चुके युवक ने इस प्रकार बैग मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

About Author