नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 05.09.2022 को थाना सेक्टर 63, नोएडा क्षेत्र अंतर्गत 62 गोल चक्कर के पास एक युवक का सामान से भरा बैग ऑटो में छूट गया था, जिसकी सूचना उक्त युवक द्वारा 62 गोल चक्कर पिकेट पर तैनात आरक्षी 1939 मथुरा प्रसाद को दी गई, सूचना मिलने पर आरक्षी 1939 मथुरा प्रसाद द्वारा तत्काल बैग को तलाश कर युवक के सुपुर्द किया गया। बैग मिलने की उम्मीद खो चुके युवक ने इस प्रकार बैग मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।