नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 19.09.22 को थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 चोर 1.पंकज पुत्र करन सिंह कुशवाहा निवासी एहन, थाना हाथरस जंक्शन, जिला हाथरस वर्तमान पता शेरसिंह का मकान, सेक्टर-81, नोएडा 2.अरूण पुत्र विजेन्द्र सिंह गौर निवासी हरनाथपुर काँटा, थाना बाबूगढ़ छावनी, जिला हापुड़ को थाना क्षेत्र के मोहियापुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से थाना बिरसख क्षेत्र से चोरी किया गया ट्रैक्टर, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर (सीजशुदा) बरामद की गई है। अभियुक्त शातिर किस्म के ट्रैक्टर चोर है जो कि गिरोह बनाकर कार स्विफ्ट डिजायर से आस-पास के गांवों में घूमफिरकर रैकी करते हैं तथा ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।अभियुक्तों का विवरणः1.पंकज पुत्र करन सिंह कुशवाहा निवासी एहन, थाना हाथरस जंक्शन, जिला हाथरस वर्तमान पता शेरसिंह का मकान, सेक्टर-81, नोएडा।2.अरूण पुत्र विजेन्द्र सिंह गौर निवासी हरनाथपुर काँटा, थाना बाबूगढ़ छावनी, जिला हापुड।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।