February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर-142 पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 19.09.22 को थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 चोर 1.पंकज पुत्र करन सिंह कुशवाहा निवासी एहन, थाना हाथरस जंक्शन, जिला हाथरस वर्तमान पता शेरसिंह का मकान, सेक्टर-81, नोएडा 2.अरूण पुत्र विजेन्द्र सिंह गौर निवासी हरनाथपुर काँटा, थाना बाबूगढ़ छावनी, जिला हापुड़ को थाना क्षेत्र के मोहियापुर अन्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से थाना बिरसख क्षेत्र से चोरी किया गया ट्रैक्टर, 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर (सीजशुदा) बरामद की गई है। अभियुक्त शातिर किस्म के ट्रैक्टर चोर है जो कि गिरोह बनाकर कार स्विफ्ट डिजायर से आस-पास के गांवों में घूमफिरकर रैकी करते हैं तथा ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।अभियुक्तों का विवरणः1.पंकज पुत्र करन सिंह कुशवाहा निवासी एहन, थाना हाथरस जंक्शन, जिला हाथरस वर्तमान पता शेरसिंह का मकान, सेक्टर-81, नोएडा।2.अरूण पुत्र विजेन्द्र सिंह गौर निवासी हरनाथपुर काँटा, थाना बाबूगढ़ छावनी, जिला हापुड।

About Author