February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर-39 पुलिस द्वारा 1 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 लैपटॉप बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 19.09.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 चोर बाबू पुत्र कासिम निवासी गाँव झाऊदाना, थाना साल मोरा, जिला दुमरी, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता फुटपाथ सोमबाजार, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्वनगर को थाना क्षेत्र के पर्ल्स टावर तिराहे के पास मंदिर की तरफ सडक से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.9.2022 की रात के समय मुकदमा वादी के घर का दरवाजा खुला हुआ था उसके द्वारा घर में घुसकर देखा कि सभी लोग सो रहे है, जिसपर उसने धीरे से कमरे में जाकर टेबिल पर रखे लैपटॉप को चोरी कर ले गया था।अभियुक्त का विवरणःबाबू पुत्र कासिम निवासी गाँव झाऊदाना, थाना साल मोरा, जिला दुमरी, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता फुटपाथ सोमबाजार, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्वनगर।

About Author