गौतमबुद्धनगर दिनांक 19.09.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा 01 चोर बाबू पुत्र कासिम निवासी गाँव झाऊदाना, थाना साल मोरा, जिला दुमरी, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता फुटपाथ सोमबाजार, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्वनगर को थाना क्षेत्र के पर्ल्स टावर तिराहे के पास मंदिर की तरफ सडक से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 18.9.2022 की रात के समय मुकदमा वादी के घर का दरवाजा खुला हुआ था उसके द्वारा घर में घुसकर देखा कि सभी लोग सो रहे है, जिसपर उसने धीरे से कमरे में जाकर टेबिल पर रखे लैपटॉप को चोरी कर ले गया था।अभियुक्त का विवरणःबाबू पुत्र कासिम निवासी गाँव झाऊदाना, थाना साल मोरा, जिला दुमरी, पश्चिम बंगाल वर्तमान पता फुटपाथ सोमबाजार, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्वनगर।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।