ग्रेटर नोएडा दिनांक 11.10.2022 थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी का अपहरण करने वाले अभियुक्त नौसाद पुत्र स्व0 फरमान निवास ग्राम कलबारा, थाना सिंगवारा, जिला दरभांगा, बिहार वर्तमान पता जनता फ्लैट, चाई-4, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के परीचौक मैट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अपह्रता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।घटना का विवरणःअभियुक्त द्वारा दिनांक 05-08-2022 को एक नाबालिक लडकी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना जिसके सम्बन्ध में लडकी के परिजनों द्वारा थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 539/2022 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत कराया गया था।अभियुक्त का विवरणःनौसाद पुत्र स्व0 फरमान निवास ग्राम कलबारा, थाना सिंगवारा, जिला दरभांगा, बिहार वर्तमान पता जनता फ्लैट, चाई-4, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।