गौतमबुद्धनगर दिनांक 10.10.2022 को कासना पुलिस द्वारा ग्राम फजायलपुर गंगा नहर थाना कासना के पास से बालू/रेत का अवैध खनन करने बाले अभियुक्त भोला शर्मा पुत्र सुरजन शर्मा नि0 ग्राम फजायलपुर थाना कासना गौतमबुद्ध नगर उम्र 40 वर्ष को एक ट्रैक्टर स्वराज रंग नीला बिना नम्बर प्लेट मय ट्राली बालू / रेत भरी हुयी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0सं0 236/2022 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खनन अधिनियम पजीकृत किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. भोला शर्मा पुत्र सुरजन शर्मा नि0 ग्राम फजायलपुर थाना कासना गौतमबुद्ध नगर उम्र 40 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
एक ट्रैक्टर स्वराज रंग नीला बिना नम्बर प्लेट मय ट्राली बालू / रेत भरी हुयी



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।