September 1, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से छीना हुआ मोबाइल आई.फोन व घटना मे प्रयुक्त मो.सा.बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 14.10.2022 को थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर अभियुक्त दानिश पुत्र आश मोहम्मद निवासी विनोद यादव का मकान ग्राम सर्फाबाद सेक्टर 73 को मानव रचना तिराहा एस0बी0आई0 कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से छीना हुआ एक मोबाइल फोन एप्पल आई0फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद ।अभियुक्त का विवरणःदानिश पुत्र आश मोहम्मद निवासी विनोद यादव का मकान ग्राम सर्फाबाद सै0 73 थाना सेक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

About Author