August 31, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ईएमसीटी ज्ञान शाला के बच्चो एवं प्ले स्कूल के बच्चो ने एक साथ बाटी दिवाली की ख़ुशिया।

ईएमसीटी ज्ञान शाला के बच्चो एवं प्ले स्कूल के बच्चो ने एक साथ बाटी दिवाली की ख़ुशिया।“क्यों ख़ुशिया बस मेरी ही हो… क्यों ना बाटे हम कुछ दीवाली की ख़ुशिया दूसरों से भी “ ईएमसीटी (एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) की ज्ञानशाला के बच्चो और किड्ज़ी प्ले स्कूल के बच्चो ने एक साथ दिवाली की ख़ुशिया बाटी।

दिवाली खुशियों और रोशनी का त्योहार जिसे क्या बड़े और क्या बच्चे सभी बहुत उत्साह के साथ मनाते है l दिवाली की तैयारी में जहां हर कोई व्यस्त है अपनी अपनी तयारी में वहीं छोटे बच्चे सबसे ज़ायदा इस त्योहार का लंबे समय से इंतेज़ार करते है।“जॉय ऑफ़ गिविंग “ वह फीलिंग है जो हम दूसरों को के साथ आपस में बाँटते है। आज किडज़ी स्कूल के बच्चो ने ईएमसीटी की ज्ञान शाला में बच्चो के साथ समय बिताया बच्चो के साथ मिलकर आर्ट और क्राफ्ट डेकोरेशन की कई गतिविधिया की, बच्चो ने एक दूसरे के साथ गिफ्ट बाटे, डांस किया और एक दूसरे के साथ स्कूल में खूब मस्ती की।पैरेंट्स ने स्कूल के साथ मिल कर ईएमसीटी की निशुल्क ज्ञानशाला के बच्चो के लिए गिफ्ट्स और खाने का समान दिया ताकि इन बच्चो की दिवाली भी हमारे बच्चों की तरह खूबसूरत बन सके।आज के कार्यक्रम में रश्मि पाण्डेय, आर स उप्पल , गरिमा श्रीवास्तव, संतोष, दिव्या, अरु मेहरोत्रा​​, दिव्या मखीजा, एवं अनुभा उपस्थित रहे।

About Author