
श्रद्धा हत्याकांड मामला एक के बाद एक नए खुलासे के साथ सामने आ रहा है. आरोपी आफताब जिसका कल 23 नवंबर को पॉलीग्राफी टेस्ट होना था लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते नहीं हो सका. वहीं, आज पूरी संभावना है कि आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट हो जाए. इस बीच अब श्रद्धा के दो दोस्तों ने आफताब और मृतका के रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
श्रद्धा के दोस्त रोहन रे ने बताया कि वो कभी आफताब से मिला नहीं था लेकिन 23 नवंबर 2020 में वो गॉडविन के जरिए उससे मिला. उस दौरान श्रद्धा के चेहरे पर, गले पर और कमर पर चोट के निशान थे. रोहन ने बताया कि वो, गॉडविन श्रद्धा को पुलिस स्टेशन लेकर गए जहां उसने खुद लिखकर आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रोहन ने आगे बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद श्रद्धा को वापस उसके घर छोड़ दिया था.
टीम ने राहुल से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आपने उनसे पूछा नहीं कि कौन कर रहा है ये सब? जिसके जवाब में राहुल रे ने कहा, हां उसने ये कहा कि वो मुझे मार डालेगा… दो-तीन बार मुझ पर हमला कर चुका है… वो डरी हुई थी, डिप्रैशन में लग रही थी. वो खुलकर बात नहीं कर पा रही थी. हालांकि, श्रद्धा ने पुलिस को खुद लिखकर उसकी शिकायत की थी. राहुल ने बताया इस घटना के वक्त दोनों लिव-इन में रह रहे थे.
श्रद्धा ने शिकायत वापस क्यों ली?
राहुल से पूछा कि आप श्रद्धा को कैसे जानते थे? जिसके जवाब में राहुल ने बताया कि वो गॉडविन के जरिए श्रद्धा को जानता था. वहीं जब टीम ने राहुल से पूछा कि श्रद्धा ने बाद में अपनी शिकायत वापस क्यों ले ली थी जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी ही नहीं कि उसने शिकायत वापस ले ली. राहुल ने बताया कि उन्होंने साल 2021 में आखरी बार श्रद्धा को देखा था.
श्रद्धा उसको एक मौका और देना चाहती थी- रजत
श्रद्धा के दूसरे दोस्त रजत शुक्ला से बात की. रजत ने बताया कि साल 2015 से 2018 तक हमने साथ में कॉलेज जाया करते थे. साल 2019 में आखरी बार मुलाकात हुई थी. रजत ने कहा कि मुझे पहले लगा कि वो मुझ से कट रही है लेकिन बाद में पता चला कि वो आफताब के साथ है और उसने श्रद्धा को सभी दोस्तों से बात करने के लिए मना कर दिया है. रजत ने बताया आफताब ने स्कूल के दोस्तों, कॉलेज के दोस्तों साथ ही परिवार के सदस्यों से श्रद्धा को दूर कर दिया था.
श्रद्धा को आफताब ने सिगरेट से जलाया लेकिन वो… – रजत
रजत ने आगे बताया, हमें लगता था कि श्रद्धा इतनी सक्षम है कि वो आफताब को हैंडल कर लेगी. साल 2021 में श्रद्धा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को बताया था कि आफताब ने उसे सिगरेट से जलाया. श्रद्धा की बेस्ट फ्रेंड हमारी भी दोस्त है जिसके जरिए हमें ये बात पता चली. वहीं इस घटना के बाद श्रद्धा के कुछ दोस्तों ने आफताब के घर जाकर उसे डराया-धमकाया था और पुलिस में शिकायत करने की बात की थी. हालांकि, श्रद्धा ने उन्हें ऐसा कुछ नहीं करने दिया और कहा कि उसे एक मौका और दिया जाए.
More Stories
जेवर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड,पुलिस मुठभेड में दो बदमाश गिरफ्तार।
सूरजपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 9 मोबाइल,1 तमंचा,2 अवैध चाकू तथा 1 मोटर साइकिल बरामद।
बिसरख पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की हत्या का प्रयास करने वालाअभियुक्त गिरफ्तार।