गौतम बुद्ध नगर दादरी प्यावली में ओजस्विनी फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं को,सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम प्यावली, दादरी जिला गौतमबुधनगर में द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी का शुभारम्भ किया गया। एकेडमी के माध्यम से आस-पास के गांवों की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को ब्यूटीपार्लर का 6 माह का एडवांस कोर्स सीखाकर उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा ।
द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी का शुभारम्भ सी०एस० आर० एक्जेक्यूटिव निधि मेहरा एवं रेबेका एन जेरार्ड, कॉर्पोरेट संचार कार्यकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी की मालिक विभा सिंह ने बताया कि इस एकेडमी का उद्देश्य गांव की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को हुनरमन्द एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर नागर कन्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक विनोद नागर , ततारपुर के ग्राम प्रधान राजीव राणा, मुकेश , द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी की मुख्य ट्रेनर ज्योति राणा , विभा सिंह, प्रगति सिंह , आर.पी.सिंह , निकिता, पाऊल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ग्रेनो एच.आई.एम.टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा बी.फार्मा अंतिम वर्ष (2021-2025) के छात्रों हेतु विदाई समारोह का भव्य आयोजन।
विश्व योग दिवस के तहत शारदा विश्वविद्यालय में वेबिनार का आयोजन।
ग्रेटर नोएडा शिक्षाविदों का सम्मान करना गर्व की बात,आईपीएस डॉ राजीव नारायण मिश्रा,देश के विकास में शिक्षाविदों का अतुलनीय योगदान_ डॉ अरविंद राजभर।