NCR Live News

Latest News updates

चेकिंग के दौरान थाना फेस-1 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, कब्जे से लूट किये गये 3 मोबाइल, 1 संदिग्ध स्कूटी व अवैध हथियार बरामद।

नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 13/14.06.2023 की रात्रि थाना फेस-1 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान गोल चक्कर चौकी से सेक्टर-15ए की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुई पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर लुटेरे/चोर रिषभ दयाल पुत्र दयाल सिंह निवासी मयूर विहार, फेस-3, थाना अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रिषभ के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमे पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही मे अभियुक्त रिषभ उपरोक्त के पैर मे गोली लगने के कारण घायल हो गया। अभियुक्त रिषभ के कब्जे से 01 अवैध तमंचा देशी .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 03 मोबाइल फोन (जिसमे 01 मोबाइल रेडिमी सम्बन्धित मु0अ0सं0 199/2024 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर-58, नोएडा व अन्य 02 मोबाइल फोन जो नोएडा क्षेत्र एवं गाजियाबाद क्षेत्र से चोरी और लूटे गए हैं), संदिग्ध स्कूटी एंटार्क रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 12 एसएस 5447 बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

अभियुक्त का विवरणः

रिषभ दयाल पुत्र दयाल सिंह निवासी मयूर विहार, फेस-3, थाना अशोक नगर दिल्ली।

About Author