नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 13/14.06.2024 को CRT व थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ई-सिगरेट व गांजा सप्लाई करने वाले गैंग के 02 अभियुक्तों 1. रवि कुमार पुत्र जवाहर सिंह 2. शहनवाज पुत्र शौकत को सैक्टर 17 ए व सैक्टर 18 व डीएलएफ तिराहे से मल्टीलेवल पार्किग के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 04 किलो गांजा व 2480 ई सिगरेट बरामद।

विवरणः
अभियुक्त रवि कुमार व शहनवाज ने बताया कि गाँजा और ई- सिगरेट का मालिक जितेन्द्र वालिया उर्फ केडी उर्फ सोनू पुत्र रामसनेही निवासी सेक्टर 32 गुडगांव हमे माल सप्लाई करने के लिए देता है। जिसें हम दिल्ली नोएडा एनसीआर में स्कूल, कालेजों व यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढनें वालें छात्र छात्राओ कों फुटकर में बेचते है तथा जो पैसे की बचत होती है, उसे हम तीनों लोग बांट लेते है। इसकी माँग अधिक होने के कारण इसकी कीमत भी सामान्य गाँजे व सामान्य सिगरेट से कई गुना अधिक हो जाती है। बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड रूपये है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. रवि कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी नैनू पट्टी सौख थाना मगोर्रा जिला मथुरा हाल पता चगरपुर गुडगांव
2. शहनवाज पुत्र शौकत निवासी तुगलाकाबाद एक्सटैशन गली नकृ15 सैकिन्ट फ्लोवर थाना गोविन्दपुरी साऊथ दिल्ली मूल निवासी धनबाद झारखन्ड।



More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार, शकब्जे से चोरी किये गये आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद।
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।