February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पोस्टर मेकिंग एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन।

नालिज पार्क ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर कॉलिज में पोस्टर व स्टीकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्थान के विद्यार्थियों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से मतदान की महत्वता के बारे में बताया। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को ‘मेरा वोट मेरी-पहचान’, ‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’, ‘मतदान मेरा अधिकार’, “वोट जैसा कुछ नहीं”, “वोट जरूर डालेंगे” आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदान करने की शपथ दिलाई गई!

संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरुकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए तथा किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोच-विचारकर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है और सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है।

इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार, डा. सुशील मौर्य, डा. नक्षत्रेश तथा कार्यक्रम कार्डिनेटर डा. सोनाली श्रीवास्तव, मिस तनु गुप्ता, मिस शशि बाला, मिस शिवांगी वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

About Author