बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26-04-2025 को थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 वाहन चोरो को चोरी की 02 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर मुअसं- 183/25 धारा 317(5),317(2) बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- अतुल सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी पतवारी आश्रम के पास मौ0 छैपियान कस्बा व थाना जहांगारीबाद बुलन्दशहर।
2- हर्ष शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी उपरोक्त।
3- शाहरुख पुत्र हकीकत निवासी मौ0 आहानग्रान कस्बा व थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 01 मोटरसाइकिल पैशन नं0 UP-81AW-5950
2- 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना नं0 UP-13R-2932
3- 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस
4- 01 अवैध चाकू।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।