NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बी.आर. आंबेडकर बोधिसत्व पुस्तकालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एशियाई पुस्तकालय सम्मलेन, का समापन सत्र संपन्न।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बी .आर. आंबेडकर बोधिसत्व पुस्तकालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एशियाई पुस्तकालय  सम्मलेन के तीसरे दिवस का आयोजन 26 अप्रैल, 2025  को हुआ। लाइब्रेरी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित विषय पर विभिन्न तकनीकी सत्र और पैनल चर्चा होने के पश्चात समापन सत्र सम्पन हुआ। समापन सत्र के प्रारम्भ में सभी सम्माननीय अथितियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए डॉ पी. आर. गोस्वामी, सम्मेलन निदेशक ने वक्तव्य दियाI उन्होंने कहा कि यह एक परिणामोन्मुखी सम्मेलन था और पिछले तीन दिनों में कई नये और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। इसके उपरांत, डॉ आर.के. शर्मा, अध्यक्ष, एशियाई पुस्तकालय संघ, नई दिल्ली  ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि वे बहुत जानकारीपूर्ण थीं और उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रतिभागी अत्यधिक प्रेरित थे।
मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अध्यक्षा प्रोफेसर बंदना पांडे ने पुस्तकालय और पुस्तकों के द्वारा ज्ञान उपार्जन के महत्व को रेखांकित किया
तत्पश्चात रिपोर्टर जनरल,डॉ इमरान खान ने अपने वक्तव्य में सम्मेलन के दौरान आयोजित विभिन्न प्रस्तुतियों और पैनल चर्चाओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने यह भी कहा की सभी के प्रयासों और समर्थन के कारण सम्मेलन सफल रहा।इसके उपरान्त, डॉ संजीव कुमार, महासचिव, एशियाई पुस्तकालय संघ, नई दिल्ली ने अपने वक्तव्य में बताया की किस प्रकार एशियाला पिछले 30 वर्षों से इस पेशे और पुस्तकालयों के उत्थान के लिए कई सेमिनार और सम्मेलन आयोजित कर रहा है।
इसके बाद विशेष अतिथि प्रोफेसर जगतार सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, डीएलआईएस, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला द्वारा समापन भाषण दिया गया।उन्होंने कहा, “उपयोगकर्ताओं को पुस्तकालय आने के लिए बाध्य करने के बजाय, हमें अंतिम उपयोगकर्ताओं की सेवा करनी चाहिए।”
तत्पश्चात, इस सम्मेलन के बेस्ट पेपर अवार्ड के विजेता मनेंद्र कुमार सिंह थे जिनके पेपर का विषय, “भारत में एलआईएस में अनुसंधान विषयों का विकास: एक विषय मॉडलिंग और ग्रंथसूची दृष्टिकोण” था एवं बेस्ट प्रेसेंटेशन अवार्ड के विजेता अन्नू और सपर्श माहेश्वरी थे जिनके पेपर का विषय, “भारतीय विश्वविद्यालयों में दृष्टिबाधित व्यक्तियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपकरणों का उपयोग: एक खोजपूर्ण अध्ययन” था।
अंत में आयोजन सचिव, डॉ. माया देवी, डिप्टी लाइब्रेरियन, बी. आर. अम्बेडकर पुस्तकालय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने सभी आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डा विश्वास त्रिपाठीऔर सह संरक्षक डॉ आर के शर्मा,डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ शोभा राम, शैक्षणिक अधिष्ठाता, प्रोफेसर एन पी मेलकानिया,कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर डॉ पी आर गोस्वामी,कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ संजीव कुमार, कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर डॉ मुजमम्म मुश्तक, डॉ मोहम्मद नाजिम, स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज एंड सिविलाइजेशन की संकायअध्यक्ष डॉ श्वेता आनंद, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकायअध्यक्ष प्रोफेसर वंदना पांडे, वित्तीय अधिकारी रमेश चंद्र , वर्क्स विभाग,डॉ विवेक मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार सिंह, संदीप कुमार द्विवेदी  (अकाउंटअफसर ), डॉ संदीप राणा, लॉ स्कूल के अधिष्ठाता डॉ के .के द्विवेदी , विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार तिवारी ,लॉ विभाग के समस्त शिक्षक समन्वयक और विद्यार्थी समन्वयक के सहयोग तथा समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता तथा अन्य शिक्षक गण द्वारा भी भाग लिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव, डॉ. विश्वास कुमार त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ माया देवी और उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनएँ प्रेषित किया I

About Author