लखनऊ समेत 5 शहरों में IRS अधिकारी की संपत्ति अटैच 7 करोड़ की 14 बेनामी संपत्तियां मिलीं,CBI कोर्ट गाजियाबाद ने दिए आदेश,अवैध संपत्ति मामले में लखनऊ, गाजियाबाद, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में आयकर विभाग के पूर्व अपर आयुक्त IRS अफसर अमित निगम की 7 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को सीबीआई कोर्ट ने अड-इंटरिम ऑर्डर के तहत अटैच करने का आदेश दिया है।
सीबीआई द्वारा 22 सितंबर 2022 को दर्ज की गई एफआईआर में आरोप है कि अमित निगम ने 1 जनवरी 2008 से 30 जून 2018 के बीच दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ सहित कई स्थानों पर उप आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और अपर आयुक्त पद पर रहते हुए भ्रष्ट तरीकों से कुल ₹7.52 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की, जो उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक है।
जांच में यह भी सामने आया कि ये 14 अचल संपत्तियां अमित निगम और उनके परिजनों के नाम पर हैं।
ये संपत्तियां गाजियाबाद,लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में स्थित हैं।
सीबीआई की जांच अभी जारी है माना जा रहा है कि आगे और संपत्तियों और काली कमाई की परतें खुल सकती हैं।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।