एनसीआर लाइव :ग्रेटर नोएडा-शुक्रवार 27 जून को किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर होने वाली महापंचायत के संबंध में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसीओ नागेंद्र सिंह,एसीओ कपिल सिंह, ओएसडी अजय शर्मा को यमुना प्राधिकरण के सभागार में ज्ञापन सोपा संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र का किसान परेशान है अधिकारी किसानो की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है बार-बार प्राधिकरण के चक्कर काट काट कर किसान थक चुके हैं किसानों की मुख्य मांग 10% आवासीय भूखंड, 2013 के अधिग्रहण कानून को लागू कराना, आबादी निस्तारण, बैक लीज, शिफ्टिंग के प्लॉट, यमुना एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा व आवासीय प्लॉट, रोजगार, शिक्षा एवं चिकित्सा आदि उक्त मांगों को लेकर सैकड़ो लोगों ने यमुना विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सोपा 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर महापंचायत करने का ऐलान किया ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना, पप्पू प्रधान,डॉ जाफर खान, इंद्रपाल सिंह,अमित नागर,राजवीर ठेकेदार,हरेंद्र कसाना,नीरज कसाना, गिर्राज कसाना,सावित्री देवी, रज्जाक ठेकेदार,मनीष भाटी मलके नागर, सुरेंद्र नागर,कुलदीप राजपूत,कपिल शर्मा, जितेंद्र भाटी, जेपी चौहान, सरजीत कसाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।