ग्रेटर नोएडा। अमिताभ कांत समिति से लाभ लेने वाले बिल्डर प्रोजेक्टों में अपंजीकृत फ्लैटों की रजिस्ट्री जल्द कराने के मकसद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को क्रेडाई व बिल्डरों के साथ बैठक की। एसीईओ ने बिल्डरों को फ्लैट खरीदारों की शीघ्र रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिल्डरों से भी कहा गया है कि अगर कोई खरीदार रजिस्ट्री कराने नहीं आ रहा, उनका आवंटन निरस्त करने का नोटिस जारी करें।
दरअसल, अमिताभ कांत समिति से लाभ पाने वाले नौ परियोजनाओं में 1431 फ्लैटों की रजिस्ट्री बाकी है। इनकी तरफ से बकाया धनराशि भी जमा करा दी गई है। प्राधिकरण की तरफ से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री की अनुमति भी दे दी गई है, फिर भी इन परियोजनाओं में रजिस्ट्री अटकी हुई है। इन फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने क्रेडाई व बिल्डरों के साथ बैठक करने और रजिस्ट्री शुरू के निर्देश दिए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक की, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की मैनेजर स्नेहलता के अलावा क्रेडाई से सेक्रेटरी निखिल हवेलिया व मनीष गुप्ता और बिल्डर प्रतिनिधि आदि शामिल हुए। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने क्रेडाई और बिल्डरों के साथ बैठक में साफ कहा कि बिल्डर इन फ्लैटों की रजिस्ट्री शीघ्र कराएं। अन्यथा अमिताभ कांत समिति से प्राप्त सुविधा को वापस ले लिया जाएगा। वहीं, बिल्डरों को भी निर्देश दिए कि अगर खरीदार की तरफ से रजिस्ट्री कराने में लापरवाही बरती जा रही है तो उनको भी आवंटन निरस्त करने की अंतिम नोटिस जारी कर दें। एसीईओ ने फ्लैट खरीदारों से शीघ्र रजिस्ट्री कराने की अपील की।
————
प्रोजेक्ट–फ्लैटों की संख्या
1. विहान डेवलपर्स, सेक्टर-1 -83
2. डोमस ग्रीन, जीटा वन -196
3. निराला प्रोजेक्ट, सेक्टर-2 -137
4. कैपिटल इंफ्राटेक, सेक्टर-1 -244
5. महालक्ष्मी इंफ्राहोम, ओमीक्रॉन-3 -125
6. पूर्वांचल प्रोजेक्ट, चाई फोर -94
7. एम्स गोल्फ टाउन डेवलपर्स, सेक्टर-4 -285
8. एसजेपी इंफ्राकॉन, सेक्टर-16बी -99
9. रुद्रा बिल्डवेल कंस्ट्रक्शन, सेक्टर-16 -168
—————
More Stories
ग्रेटर नोएडा 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला–ऑटम 2025 इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा,हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
जी.डी.गोयंका पब्लिक स्कूल,ग्रेटर नोएडा में 15 सितम्बर को हिन्दी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बुलंदशहर-श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी ज़ोरदार टक्कर,8 लोगों की मौत की खबर,45 श्रद्धालु बताये जा रहे घायल।