October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

यू.पी.इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की शानदार उपस्थिति।

एनसीआर लाइव:ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तीसरे संस्करण ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया। प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न पर जोर देते हुए आत्मनिर्भर भारत और “चिप टू शिप” जैसी पहलों में उत्तर प्रदेश की भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू), ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह और रजिस्ट्रार डॉ. विश्वस त्रिपाठी उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे , जिससे राज्य के विकास में विश्वविद्यालय की बढ़ती भूमिका परिलक्षित हुई।
जीबीयू ने अपने अभिनव स्टॉल से आगंतुकों और मीडिया का विशेष ध्यान आकर्षित किया। विश्वविद्यालय को नवाचार, अनुसंधान और अनुप्रयुक्त शिक्षा का केंद्र प्रस्तुत करने वाले इस स्टॉल का संयोजन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर डॉ. ओमवीर सिंह ने किया। स्टॉल के दो प्रमुख आकर्षण रहे — छात्रों द्वारा निर्मित मोटरबाइक और ड्रोन, जो विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में सक्रिय भागीदारी को दर्शाते हैं। उल्लेखनीय है कि जीबीयू लंबे समय से ड्रोन तकनीक पर प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है, जिससे विद्यार्थी निगरानी, कृषि, पर्यावरणीय मॉनिटरिंग और औद्योगिक समाधान जैसे क्षेत्रों में दक्ष हो सकें।
इस ट्रेड शो में प्रदेश के सभी जिलों से आए 2250 प्रदर्शक और 80 देशों से आए 550 खरीदार शामिल हुए। ऐसे महत्त्वपूर्ण मंच पर जीबीयू की उपस्थिति ने न केवल उसकी संस्थागत पहचान को सशक्त किया बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि विश्वविद्यालय ज्ञान और व्यवहार को जोड़ने का पुल है।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि वह सांस्कृतिक पहचान, तकनीकी रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को जोड़कर राज्य के नवाचार और अंतर्राष्ट्रीयकरण के विज़न को आगे बढ़ा रहा है।

About Author