एनसीआर लाइव: नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री औद्योगिक विकास द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतर्गत हॉल नंबर 03 एक्सपोमार्ट, ग्रेटर नोएडा में लगाये गए स्टाल का अवलोकन किया गया। मंत्री द्वारा नोएडा इंटरनेशनल परियोजना के संबंध में भी जानकारी ली गई।
प्राधिकरण के स्टाल पर प्रदर्शित विभिन्न योजनाओं/ परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया गया। साथ ही साथ प्राधिकरण को आवंटित क्षेत्र में लगाये गए अन्य स्टॉल्स यथा एस ए ई एल, फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट का भी अवलोकन किया गया तथा स्टॉल्स पर उपस्थित कंपनीज़ के प्रतिनिधियों से प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी प्राप्त की गई।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।