December 28, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गोपाष्टमी पर्व के पावन अवसर पर श्री बालाजी मानव सेवा समिति के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने संस्था पदाधिकारियों के साथ विधि विधान से गोपाष्टमी पर गौ माता का पूजन किया।

एनसीआर लाइव: ग्रेटर नोएडा/ गोपाष्टमी पर्व के पावन अवसर पर श्री बालाजी मानव सेवा समिति के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने संस्था पदाधिकारियों के साथ विधि विधान से गोपाष्टमी पर गौ माता का पूजन किया।कृष्णा अपरा प्लाजा अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा के समीप अस्थाई गौ सेवा स्थल पर वहां सभी ने गौमाता को हरा चारा, चोकर, मीठा खिलाकर एवं वस्त्र फूलमाला से पूजन किया।

समिति के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी संस्था भारतीय संस्कृति एवं संस्कार परम्परा को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति जीवन शैली में गौ सेवा ही संस्कार का मूल आधार है। प्रकृति एवं सृष्टि के संवर्धन में हमारी गौ माता बसी हुई है, गौ माता के बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है और इसलिए इनकी पूजा सदैव होती रही है और आगे भी निरन्तर होती रहेगी ।


श्री बालाजी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने बताया कि गौ माता में देवी देवताओं का वास होता है इसीलिए गाय को साक्षात देवताओं का प्रतिबिंब माना गया है, इनकी सेवा एवं पूजा अर्चना से मन को शांति मिलती है I सिंघल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं प्रदेश सरकार से शहर में गौशाला के लिए जमीन की मांग रखी I इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, अमरजीत सिंह, जय प्रकाश सिंह, आलोक सिंघल, दिव्यांश सिंघल, महेश नागर, रमेश शर्मा, पवन मित्तल, मुन्ना सिंह संस्कार पाठशाला संयोजिका बीना आरोड़ा, मिली गुप्ता, रेनू सिंघल, राखी मित्तल, पुष्पा देवी सिंघल, पंकज कौर, आयुष सिंह ,पुष्कर सिंह आदि की उपस्थिति रही ।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें