November 13, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार, शकब्जे से चोरी किये गये आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद।

नोएडा दिनांक 11.11.2025 को थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त दीपक गंगवार पुत्र संतोष गंगवार को एफएनजी सर्विस रोड़ ग्रीन बेल्ट गेट के पास सैक्टर 63 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से एक अवैध चाकू तथा चोरी की हुयी एक चैन सोने की, एक मंगलसूत्र सोने का, एक लोकेट सोने का माला सहित, 02 जोडी कान की झुमकी आर्टीफिशियल, 04 कंगन आर्टीफिशियल, तीन जोडी बिछुवाँ चाँदी के, एक कलाई घड़ी टाईमैक्स ब्रांड, एक कलाई घड़ी एचएमटी ब्रांड बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्त नशे का आदी है । जो नशे के हालत मे खाली मकान/फ्लैट आदि में चुपके से घुसकर चोरी करके फरार हो जाता है।
घटनाक्रम
दिनांक 10.11.2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से दिनांक 05.11.2025 को सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 नोएडा पर मु0अ0स0 512/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
दीपक गंगवार पुत्र संतोष गंगवार निवासी ग्राम सैंथरा थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद हालपता लटूरी पानी प्लांट के पास रियाज का मकान छिजारसी कालोनी थाना सैक्टर 63 उम्र करीब 20 वर्ष शिक्षा -आठवीं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें