ग्रेटर नोएडा : आरडी फिजियोथैरेपी क्लिनिक ने विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर घरबरा गाँव में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी, सामान्य चिकित्सा संबंधी शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के इलाज के साथ-साथ परामर्श भी दिया। आर.डी फिजियोथेरेपिस्ट के चिकित्सक डॉ. मोहित चंदेल द्वारा निशुल्क परामर्श के साथ फिजियोथेरेपी मशीनों तथा एक्सरसाइज के द्वारा नि:शुल्क इलाज किया गया। डॉ. मोहित चंदेल ने बताया शिविर में लगभग 100 लोगों का उपचार किया गया। अधिकांश लोगों में दर्द और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित परेशानी थी।
विज़न हेल्थ एंड एजुकेशन फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया सामान्य चिकित्सा में नि:शुल्क परामर्श के साथ मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर व पल्स जांचा गया और स्वस्थ रहने के लिए जीवनशैली में बदलाव पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ.अजय कुमार , डॉ. मोहित चंदेल, बिज्जन सरपंच, नरेंद्र भाटी , सुरेश सेठ, डॉ. साकेत, डॉ. तेजवीर, डॉ. नीशू, डॉ.कीर्ति, उज्जवल ठाकुर व काफी संख्या में मरीज व उनके परिजन मौजूद रहे।



More Stories
दो नन्हे दिल,दो बड़ी लड़ाइयाँ,और एक जीवनदायी परिणाम,यथार्थ अस्पताल में,20 दिन के नवजात और 7 साल के बच्चे में किए गए जीवन रक्षक हृदय ऑपरेशन।
शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा जैव विविधता पार्क, सेक्टर 137 कैंप लगाया।
युवाओं में तेजी से बढ़ रहा डायबिटीज़ का खतरा,हर पाँचवां ओपीडी मरीज डायबिटीज़ से पीड़ित, कोविड के बाद बढ़े मामले।