आज ग्रेटर नोएडा के साकीपुर गांव में विनीता कसाना को यूपीपीसीएस एडिशनल कमिश्नर बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आज 2021 के UP PCS में विनीता कसाना पुत्री धर्मवीर कसाना निवासी रामपुर फतेहपुर ग्रेटर नोएडा को असिस्टेंट कमिश्नर बनने पर साकीपुर गाँव में चौधरी रजनीश गुर्जर पुत्र चौधरी रामबीर ङेङा के निवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया स्वागत समारोह में महिलाओं बुजुर्गों एवं युवाओं ने भाग लिया और जोरदार स्वागत किया गया जिसमें विनीता कसाना एवं उनके पिता धर्मवीर कसाना का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना भा की यू अखङ के संगठन मंत्री मेरठ मङल चौधरी रजनीश गुर्जर,चौधरी रामपाल कसाना,तिमराज कसाना,चौधरी सूखबीर,चौधरी रामबीर,चौधरी दलबीर,धरमवीर कसाना,संतराम कसाना,श्याम सिंह प्रधान,सुन्दर भाटी,शैंकी अवाना,जितेन्दर चौधरी,काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।