लखनऊ. परिचालन के दो वर्ष पूरे होने पर 8 मार्च 2021 को लखनऊ मेट्रो यात्रियों को तोहफे देगा। इसके तहत गो स्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं के लिए 08 मार्च की मेट्रो यात्रा बिल्कुल मुफ्त होगी। इतना ही नहीं, यात्रियों की सेहत का ध्यान रखते हुए हजरतगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर और मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर कम दामों पर स्वास्थ्य जांच का प्रबंध किया है। मेट्रो के यात्री यहां मात्र 10 रुपय देकर शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करा सकेंगे। 08 मार्च को लखनऊ मेट्रो द्वारा चाकलेट वितरण भी किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह अत्यंत गर्व की बात है की मेट्रो परिचालन आरम्भ होने के बाद से मेट्रो में 3 करोड़ से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं।
08 मार्च को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे 3 करोड़वें मेट्रो यात्री के साथ, सबसे अधिक रीचार्ज करवाने वाले तीन यात्रियों को सम्मनित किया जाएगा। उसी दिन शहर के एक प्रसिद्ध क्लब द्वारा मास्क वितरण भी किया जाएगा। अलग-अलग जगहों पर कई और प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
यूपीएमआरसी प्रबंध निदेशक बोले
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यात्रियों को सुखद एवं बेहतर सेवाएं देना ही हमारी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो पर विश्वास जताने के लिए हम गो-स्मार्ट कार्ड यात्रियों के लिए 8 मार्च 2021 को मुफ्त सेवा देकर उनका आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन।लखनऊ मेट्रो की चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन तक प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर व्यवसायिक सेवा का आरंभ 5 सितंबर 2017 को हुआ था। 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संमपूर्ण उत्तर-दक्षिणी कॉरीडोर का उद्घाटन किया गया। जिसके बाद से लखनऊ मेट्रो पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ उतकृष्ट यात्री सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।