February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

आगरा-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसी, 9 लोगों की मौत 3 घायल।

आगरा-कानपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।एत्माउद्दौला इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ जब झारखंड नंबर की एक स्कॉर्पियो कंटेनर घुसी। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। टकराने के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्‍कॉर्पियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।सभी घयलों को गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने की वजह से होने की आशंका है।स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है. सभी मृतक व घायल बिहार के गया जिले के निवासी हैं।मृतकों की शिनाख्त गुड्डू कुमार, बबलू प्रजापति, विकास कुमार, नागेंद्र कुमार, राजेश, सुरेंद्र कुमार, ड्राइवर अनिल, अमन और विपिन के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल सुजीत, सूरज देव और छोटू का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
ऐसे हुआ हादसा बताया जा रहा है कि यह हादसा तड़के सुबह 5.15 बजे हादसा हुआ. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे कि एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद रांग साइड पहुंच गई।इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।स्कॉर्पियो में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गए। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए. लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्कॉर्पियो की बॉडी तोड़कर अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की गई.करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे अन्य लोग निकल सके।स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार थे।इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में हुई. तीन को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें