NCR Live News

Latest News updates

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।अरुण गोविल बंगाल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे।
कोलकाता: लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अब राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।अरुण गोविल बंगाल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे।ऐसा कहा जा रहा है कि गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे।
पश्चिम बंगाल में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि इससे पहले ही अभिनेता रहे अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके हैं. अरुण गोविल ऐसे अभिनेता हैं जो 90 के दशक में टेलीविजन सीरियल रामायण से फेमस हुए थे। रामानंद सागर की 90 के दशक में दिखाई जाने वाली ‘रामायण’ की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है।इस धार्मिक सीरीयल में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने ही निभाया था और यहीं से अरुण ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

About Author