January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

गाज़ियाबाद में बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर की लाखों की लूट, बच्चे को बनाया बंधक।

गाजियाबाद,कवि नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी कविनगर में मोटरसाइकिल सवार हथियारों से लैस दो लुटेरों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।
कवि नगर बी174 में प्रवीण सिंघल परिवार सहित रहते हैं। पटेल मार्ग पर दीपमाला इलेक्ट्रिक नाम से उनकी दुकान है। घटना के समय प्रवीण दुकान पर थे। बुधवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाश प्रवीण की भाभी शालिनी सिंघल को धक्का देकर घर के अंदर घुस गए और घर में मौजूद बारह वर्षीय बेटे प्रभव सिघल के मुंह पर एलफी चिपका दी। जान से मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया और करीब पौने घंटे तक लूटपाट की और फरार हो गए।
प्रवीण ने पुलिस को बताया कि बदमाश घर में रखी ढाई लाख की नगदी और लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। दरवाजा खुला होने पर पड़ोसियों ने जाकर देखा तो दंग रह गए।
बताया जाता कि बदमाशों ने सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर तोड़ दी। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले ली है और मामले की छानबीन में जुट गई है।पुलिस क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उम्मीद है कि बहुत जल्दी इस लूट का खुलासा कर दिया जाएग।

About Author