फर्रुखाबाद में कोचिंग पढ़ने जा रही साइकिल सवार बीटीसी छात्रा को टैंकर ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सेंट्रल जेल चौकी के सामने शव रखकर बरेली-इटावा हाईवे पर जाम लगा दिया।
जाम खुलवाने के लिए कोतवाल की परिजनों से नोकझोंक हो गई। डेढ़ घंटे बाद सीओ सिटी के समझाने पर परिजन माने। तब जाम खुल सका। शहर कोतवाली के गांव पपियापुर के मजरा अर्जुन नगला निवासी रामसेवक राजपूत की पुत्री रागिनी (24) बीटीसी के तीसरे सेमेस्टर की छात्रा थी।
मंगलवार को सुबह लगभग 6:30 बजे वह साइकिल से भोलेपुर कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली। सेंट्रल जेल चौकी से पहले पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तभी पीछे से बरेली-इटावा हाईवे पर आ रहे दूध के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी कुचलकर मौत हो गई।
चालक व हेल्पर टैंकर छोड़कर भाग गए। रागिनी का शव गाड़ी पर रखकर ले जा रहे पुलिस वालों को परिजनों ने रोक लिया। इसके बाद शव उतारकर चौकी के सामने जाम लगा दिया। पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ के समझाने पर परिजनों ने डेढ़ घंटे बाद जाम खोला।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।