उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में ,अराजक तत्वों का हौसला दिनों दिन बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोडवेज बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज किसी व्यक्ति ने अब नगर मजिस्ट्रेट को ही जान से मारने की धमकी दी है। डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट ने धमकी मिलने के बारे में सूचित किया है। घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले में एसपी को पत्र लिखा गया है और नगर मजिस्ट्रेट को एक सशस्त्र गनर उपलब्ध कराने को भी कहा है। इससे पूर्व डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी को भी नकल माफिया से धमकी मिल चुकी है।
नगर मजिस्ट्रेट की उपलब्धियां नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्या की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में है।
हाल ही में उन्होंने फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन के बाहर दशकों से चले आ रहे पक्के व्यावसायिक अतिक्रमण बुलडोजर से ढहा दिए थे। इसके अलावा फतेहगढ़ के भोलेपुर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की जद में आ रहे कई प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण कर बढ़ाए गए भवन ध्वस्त करा दिए थे। शहर में भी कई चरण में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा चुका है। निजी व्यावसायिक हितों पर चोट से आहत कुछ अराजक तत्व उनसे नाराज हैं।
इन्हीं में से किसी ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी तक दी है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि धमकी से भयभीत नहीं हैं, फिर भी एहतियातन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बस स्टेशन के बाहर अतिक्रमण किए एक व्यक्ति पर शक जताया है।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।