NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद ”मोबाइल रिपेयरिंग समेत 3 दुकानें जलकर राख।

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के आवास विकास कालोनी स्थित मोबाइल रिपेयरिंग, परचून और सब्जी की दुकान में आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे दुकानदारों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदारों ने आग लगाने का आरोप लगाया है।आवास विकास कालोनी में रोड के किनारे एक खोखे में अवधेश जाटव की किराना की दुकान थी। पास में ही बढ़पुर निवासी भूरे की सब्जी और आवास विकास के ही संजीव कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी। दुकानों के सामने रहने वाले अधिवक्ता गंगाराम दिवाकर की पत्नी ने पंक्चर जोड़ने वाले रामराज को बुधवार सुबह साढ़े चार बजे फोन करके आग लगने की सूचना दी। रामराज पहुंचे, तो अवधेश की दुकान जल चुकी थी और भूरे की दुकान में लपटें निकल रहीं थीं। कुछ ही देर में तीनों परिवारों के लोग पहुंच गए और आसपास से पानी की व्यवस्था करके बुझाने लगे। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक अवधेश, भूरे और संजीव की दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी। रामराज ने अपनी दुकान को लोगों की मदद से पलट दिया, तो वह बच गई। संजीव ने बताया कि उनकी दुकान में रखे दो लैपटॉप, प्रिंटर, कई नए मोबाइल, कुछ ग्राहकों के मोबाइल समेत करीब साढ़े चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। वहीं भूरे और अवधेश की दुकान में 50 हजार रुपये का नुकसान बताया जाता है। पीड़ितों ने थाने में सूचना दे दी है। संजीव ने बताया कि आग लगने के पीछे किसी की साजिश हो सकती है। आवास विकास चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने मौका मुआयना किया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें