उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद जिले में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया ढिलावल निवासी मौरंग गिट्टी कारोबारी विक्रांत उर्फ राना का एक वर्ष पूर्व भूमि को लेकर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत से विवाद चल रहा था। उस मामले में समझौता हो गया था। अब विक्रांत का आरोप है कि उस भूमि पर एक लेखपाल व प्रापर्टी डीलर कब्जा करना चाहता है।
इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की। पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर गुरुवार दोपहर विक्रांत, अपनी पत्नी, तीन बच्चों व सास-ससुर के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा और डीएम कार्यालय के सामने उसने आत्मदाह के लिए अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया।
यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया। उसके कपड़े उतार लिए गए। उसे पकड़कर फतेहगढ़ कोतवाली भेज दिया गया है। कारोबारी ने बुधवार को भी डीएम व एसपी से मामले की शिकायत की थी। इसके साथ ही खुद की जान को खतरा बताकर एक वीडियो भी वायरल किया था। इसमें वह कह रहा था कि गुरुवार को लेखपाल व प्रापर्टी डीलर उसकी भूमि पर कब्जा करने आएंगे, जिसका वह विरोध करेगा। इससे दोनों दबंग उसकी व उसके परिवार की हत्या कर सकते हैं। उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। बताते चलें कि घटना के समय डीएम मानवेंद्र सिंह अपने कार्यालय में नहीं थे। वह एनआईसी में चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने गए थे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।