NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद ”मौरंग गिट्टी कारोबारी ने डीएम कार्यालय के सामने केरोसिन डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की।

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद जिले में मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया ढिलावल निवासी मौरंग गिट्टी कारोबारी विक्रांत उर्फ राना का एक वर्ष पूर्व भूमि को लेकर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत से विवाद चल रहा था। उस मामले में समझौता हो गया था। अब विक्रांत का आरोप है कि उस भूमि पर एक लेखपाल व प्रापर्टी डीलर कब्जा करना चाहता है।
इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की। पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर गुरुवार दोपहर विक्रांत, अपनी पत्नी, तीन बच्चों व सास-ससुर के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा और डीएम कार्यालय के सामने उसने आत्मदाह के लिए अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया।
यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया। उसके कपड़े उतार लिए गए। उसे पकड़कर फतेहगढ़ कोतवाली भेज दिया गया है। कारोबारी ने बुधवार को भी डीएम व एसपी से मामले की शिकायत की थी। इसके साथ ही खुद की जान को खतरा बताकर एक वीडियो भी वायरल किया था। इसमें वह कह रहा था कि गुरुवार को लेखपाल व प्रापर्टी डीलर उसकी भूमि पर कब्जा करने आएंगे, जिसका वह विरोध करेगा। इससे दोनों दबंग उसकी व उसके परिवार की हत्या कर सकते हैं। उसने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। बताते चलें कि घटना के समय डीएम मानवेंद्र सिंह अपने कार्यालय में नहीं थे। वह एनआईसी में चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने गए थे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें