उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में प्रदेश की महिला सुरक्षा को भले ही शीर्ष वरीयता पर रखा गया है, लेकिन इनकी रक्षा करने के जिम्मेदार लोग ही महिलाओं की अस्मिता से खेल रहे हैं। मैनपुरी में महिला को कार में लिफ्ट देकर एक सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कार में सिपाही के दो साथी भी सवार थे। महिला ने अपनी इज्जत बचाने की गुहार लगाई, लेकिन साथी कार में चुपचाप था।
मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शुक्रवार को दवा लेने शिकोहाबाद (फीरोजाबाद) गई थी। शाम को बस में सवार होकर कस्बा घिरोर तक आ गई। यहां से गांव जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा कर रही थी। युवती के मुताबिक, इसी दौरान गांव शाहजहांपुर निवासी धर्मेंद्र अपनी कार लेकर वहां आ गया।
कार में उसका साथी प्रदीप भी था। धर्मेंद्र सिपाही है। वह उसे पहले से जानती है। धर्मेंद्र ने उसे गांव छोडऩे के बहाने कार में बैठा लिया। रास्ते में निर्जन स्थान पर धर्मेद्र ने कार रोक ली। आरोप है कि प्रदीप ने उसके हाथ पकड़ लिए।
धर्मेंद्र ने कार में ही उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे कार से उतार कर दोनों आरोपित चले गए। इंस्पेक्टर घिरोर पहलवान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कार में लिफ्ट देकर महिला से दुष्कर्म करने वाला शाहजहांपुर जिले का सिपाही धर्मेन्द्र कासगंज जिले में तैनात है। पीडि़ता ने सिपाही और उसके साथी के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।