NCR Live News

Latest News updates

खांसी-बुखार से पीड़ित सब्जी विक्रेता सहित 3 की मौत।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सब्जी विक्रेता सहित 3 की मौत हो गई। एक दिन में 3 मौत होने से कसावा क्षेत्र में हलचल मच गई। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बीमार व्यक्तियों की जांच कराए जाने की मांग की है।
गांव कठाहार निवासी 60 वर्षीय गजराज शाक्य सब्जी बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने निजी चिकित्सक को दिखाया। रात 11.30 बजे करीब उनकी मौत हो गई। गजराज के दो पुत्र शिवकांत व श्रीकांत व दो पुत्रियां हैं। वहीं उनके चचेरे भाई कसावा के नगला गागिन निवासी 35 वर्षीय बृजेश कुमार शास्त्री की तबीयत भी बिगड़ गई। स्वजनों ने नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल ले गए।
वहां कोविड-19 कराई गई। वह निगेटिव निकली। मंगलवार रात दो बजे के करीब उनकी मौत हो गई। बृजेश के दो पुत्र विशाल व राज एवं एक पुत्री महक है।
बृजेश मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। वहीं कसावा निवासी 55 वर्षीय शोभा सक्सेना की तबीयत भी मंगलवार को बिगड़ गई। स्वजन नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल ले गए। वहां से फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
फर्रुखाबाद ले जाते समय दोपहर में मृत्यु हो गई। क्षेत्र में एक ही दिन में तीन मौतों से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला सहित तीनों लोग खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित थे। गांव में इस समय बड़ी संख्या में लोग बीमार चल रहे हैं।
शिविर लगाकर इन सभी की जांच कराई जानी चाहिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। दवा का वितरण कराया जाएगा। लोग एहतियात बरतें। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अस्पताल आकर उपचार कराएं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें