नोएडा प्राधिकरण ने इलाबांस और कुलेसरा इलाके में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जिसमें करीब 6500 वर्ग मीटर जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया। प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराई 6500 वर्ग मीटर जमीन। सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने दिए हैं सख्ती के आदेश।भू माफियाओं के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई जारी है।नोएडा प्राधिकरण ने जनपद के इलाबांस और कुलेसरा गांव में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है।प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर करीब 32 करोड़ रुपये कीमत की जमीन भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया है।कब्जा मुक्त कराई गई जमीन करीब 6500 वर्ग मीटर है।यह जमीन नोएडा महायोजना 2031 के मुताबिक औद्योगिक उपयोग के लिए है।नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले के इलाबांस और कुलेसरा इलाके में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया जिसमें करीब 6500 वर्ग मीटर जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से कब्जा मुक्त कराया गया। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण ने ऐसे अतिक्रमणकारियों और भू माफियाओं को चिह्नित किया है।उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं।अवैध निर्माण ध्वस्त करता बुलडोजर
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने अधिकारियों को भू माफियाओं से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के आदेश पर प्रशासनिक अमला अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एक्शन में है। अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने और जमीन पर कब्जा करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को भी दोपहर के बाद नोएडा प्राधिकरण के 60 से ज्यादा अधिकारियों की टीम जेसीबी के साथ अवैध तरीके से कब्जा की गई जमीन कब्जा मुक्त कराने उतरी।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।