August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दर्जन जेल अधीक्षकों का किया तबादला, देखें लिस्ट।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक दर्जन जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। इनमें वाराणसी, कानपुर देहात, गाजीपुर, गोरखपुर, नोएडा, मऊ और मुजफ्फरनगर की जेलों में नए जेल अधीक्षकों को तैनाती मिली है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है। अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है।
आसमान में छाए काले बादल, इन जिलों में बारिश की संभावना
इसी तरह वरिष्ठ अधीक्षक रामधनी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है, जबकि राजेंद्र कुमार कानपुर देहात के जेल अधीक्षक बने हैं।
वहीं गाजीपुर में हरिओम शर्मा को तैनाती दी गई है, जबकि अरुण प्रताप सिंह नोएडा के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं। इसी तरह भीमसेन मुकुंद की मऊ तैनाती हुई है, जबकि सीताराम शर्मा को मुज़फ्फरनगर भेजा गया है।
देखें लिस्ट-
रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़
राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात
हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर
अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा
भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ
सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर
अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी
प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा
शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या
बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा
ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर
अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली।

About Author