August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आईएचजीएफ- दिल्ली मेले के 52 वें संस्करण ऑटम 2021 में विदेशी ग्राहकों का स्वागत करने के लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी।

नई दिल्ली- 26 अक्टूबर 2021 – हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) 28-31 अक्टूबर 2021 तक आईएचजीएफ दिल्ली मेले का आयोजन भौतिक रुप में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोयडा, दिल्ली एनसीआर में भारत सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी तमाम प्रोटोकाल्स, दिशानिर्देशों और एसओपी के साथ करने जा रहा है। इस अवसर पर ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 1500 भारतीय प्रदर्शक होम्स, जीवन शैली, फैशन, फर्नीचर और वस्त्र उत्पादों से जुड़ी वस्तुओं को प्रदर्शित करेंगे। इस आयोजन में दुनिया भर के विदेशी खरीदार इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भारत में बाइंग कंसल्टेंट और घरेलू खुदरा स्टोरों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

अपनी बात को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि आयोजन से जु़ड़े प्रदर्शनी हॉल, मेला सुविधाओं ; थीम पैवेलियन आदि का निर्माण कार्य इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में पूरे जोर-शोर से चल रहा है। मेले के इस संस्करण में उत्तर प्रदेश से प्रदर्शकों की अधिकतम संख्या है, उत्तर प्रदेश से 640 प्रदर्शक और प्रतिभागी, राजस्थान राज्य के 252 प्रदर्शक, दिल्ली एनसीआर से 334 प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं जबकि अन्य प्रदर्शक देश के पश्चिमी, पू्र्वी, उत्तरी और दक्षिणी आदि हिस्सों से हैं। ये सभी प्रतिभागी और प्रदर्शक विदेशी खरीददार समुदाय से निर्यात ऑर्डर हासिल करने के लिए अपने विशिष्ट और उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि 90 देशों के खरीदारों के पूर्व-पंजीकरण के आधार पर यह स्पष्ट है कि चार दिनों के इस भव्य आयोजन के दौरान अच्छी व्यावसायिक गतिविधि और इन्क्वायरी होने की उम्मीद है।

About Author