फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार शाम जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति खराब मिलने पर डीएम ने कार्रवाई के लिए वीएलई की सूची तलब कर ली है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराने व पशुधन सहभागिता योजना में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति काफी खराब मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
कोटेदारों की दुकान पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्ड बनाने में रुचि न लेने के वाले जन सुविधा केंद्र संचालकों (वीएलई) पर कार्रवाई करने के लिए सूची तलब कर ली है। जिलाधिकारी ने रिक्त राशन दुकानों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा।
पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना में चार लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत थे। दो लाभार्थियों को बैंक से ऋण न मिलने पर नाराजगी जताते हुए ऋण देने के निर्देश दिए।
कन्या सुमंगला योजना में 1806 आवेदनों में 1562 की जांच कर शासन भेज दिए गए। स्कूलों के प्रार्थना के दौरान योजना की जानकारी देने को कहा। सीडीओ एम. अरून्मोली, सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार, डीडीओ योगेंद्र कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।