February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबादः आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति खराब, नपेंगे वीएलई

फर्रुखाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार शाम जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति खराब मिलने पर डीएम ने कार्रवाई के लिए वीएलई की सूची तलब कर ली है।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराने व पशुधन सहभागिता योजना में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति काफी खराब मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।

कोटेदारों की दुकान पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्ड बनाने में रुचि न लेने के वाले जन सुविधा केंद्र संचालकों (वीएलई) पर कार्रवाई करने के लिए सूची तलब कर ली है। जिलाधिकारी ने रिक्त राशन दुकानों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा।
पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना में चार लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत थे। दो लाभार्थियों को बैंक से ऋण न मिलने पर नाराजगी जताते हुए ऋण देने के निर्देश दिए।
कन्या सुमंगला योजना में 1806 आवेदनों में 1562 की जांच कर शासन भेज दिए गए। स्कूलों के प्रार्थना के दौरान योजना की जानकारी देने को कहा। सीडीओ एम. अरून्मोली, सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार, डीडीओ योगेंद्र कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

About Author