फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के धीरपुर पखना मार्ग पर 10 जुलाई को रात्रि 11 बजे गोशाला के निकट बबूल के जंगल में एसओजी व थाना पुलिस की मुठभेड़ रामजीत व महावीर से हो गई। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मोहम्मदाबाद पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। हालत गंभीर होने पर दोनों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। यह लूट व चोरी के आरोपी हैं। महावीर नवाबगंज के गांव घुमिया रसूलपुर और रामजीत गांव बबुरारा का रहने वाला है।
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
– विकास उर्फ लालू राठोर पुत्र नन्हे निवासी बबूरारा नवाबगंज फर्रुखाबाद
– बृजेश बाथम पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला सुदर्शन दास अलीगंज एटा
– संतोष बाथम पुत्र नन्हे लाल निवासी मोहल्ला सुदर्शन दास अलीगंज एटा
– रामजीत बाथम पुत्र लज्जाराम निवासी ग्राम बबुरारा थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, हिस्ट्रीसीटर 25 हजार का इनाम है। 20 मुकदमे दर्ज हैं।
– महावीर सिंह पुत्र मेवाराम निवासी घुमाया रसूलपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, हिस्ट्रीसीटर है, 24 मुकदमें दर्ज हैं।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।