February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

Farrukhabad: मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के धीरपुर पखना मार्ग पर 10 जुलाई को रात्रि 11 बजे गोशाला के निकट बबूल के जंगल में एसओजी व थाना पुलिस की मुठभेड़ रामजीत व महावीर से हो गई। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मोहम्मदाबाद पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। हालत गंभीर होने पर दोनों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। यह लूट व चोरी के आरोपी हैं। महावीर नवाबगंज के गांव घुमिया रसूलपुर और रामजीत गांव बबुरारा का रहने वाला है।

ये बदमाश हुए गिरफ्तार
– विकास उर्फ लालू राठोर पुत्र नन्हे निवासी बबूरारा नवाबगंज फर्रुखाबाद
– बृजेश बाथम पुत्र मुन्नालाल निवासी मोहल्ला सुदर्शन दास अलीगंज एटा
– संतोष बाथम पुत्र नन्हे लाल निवासी मोहल्ला सुदर्शन दास अलीगंज एटा
– रामजीत बाथम पुत्र लज्जाराम निवासी ग्राम बबुरारा थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, हिस्ट्रीसीटर 25 हजार का इनाम है। 20 मुकदमे दर्ज हैं।
– महावीर सिंह पुत्र मेवाराम निवासी घुमाया रसूलपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद, हिस्ट्रीसीटर है, 24 मुकदमें दर्ज हैं।

About Author