फर्रुखाबाद। भारोत्तोलन, कुश्ती, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चैस जैसे खेलों में गांवों की प्रतिभाएं भी महारथ हासिल कर सकेंगी। इसके लिए खेलो इंडिया के तहत मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मुड़गांव में बहुउद्देश्यीय हॉल बनकर तैयार हो गया है।
तीन बीघा में 3.21 करोड़ की लागत से बने इस हॉल का तकनीकी परीक्षण भी हो चुुका है। युवा कल्याण विभाग को हैंडओवर होने के साथ ही जल्द ही यह खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा। यहां 400 मीटर लंबा ट्रैक बनाने की भी योजना है।
सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दे रही है। इसके लिए खेलो इंडिया योजना के तहत सभी ब्लाकों में बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जनपद के पहले बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र के मुड़गांव में वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। तीन करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से अब यह बनकर तैयार हो गया है।
इस हॉल में कुश्ती, भारोत्तोलन, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चैस आदि गेम खेले जा सकेंगे। इन सब खेलों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। 33 बीघा क्षेत्रफल के खेल मैदान से तीन बीघा में यह बहुउद्देश्यीय हॉल बना है, जबकि शेष 30 बीघा को आउटडोर गेम के लिए तैयार किया जाएगा। क्रिकेट मैच को छोड़कर इस खेल मैदान में सभी खेलों की व्यवस्थाएं होंगी। इससे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने का मौका मिलेगा।
कोच की नियुक्ति के लिए शासन को लिखा पत्र
जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण पूरा होने के साथ कमेटी से तकनीकी जांच हो चुकी है। कोच की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। सीडीओ के निरीक्षण के बाद भवन को हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाएगी। कोच की नियुक्ति होते ही हॉल में खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। शासन से निर्देश आने पर 400 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक भी बनाया जाएगा।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।