October 15, 2025

NCR Live News

Latest News updates

स्ट्रीट लाइट की शिकायत दूर करने को रात में ग्रेनो के सेक्टरों में घूम रही टीम,हेल्पलाइन नंबर (7982300721) पर 24 घंटे दर्ज करा सकते हैं स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें।

स्ट्रीट लाइट की शिकायत दूर करने को रात में ग्रेनो के सेक्टरों में घूम रही टीम,हेल्पलाइन नंबर (7982300721) पर 24 घंटे दर्ज करा सकते हैं स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें।
—————————————————
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में स्ट्रीट लाइट की समस्या को देखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सूर्या कंपनी और आरडब्ल्यूए व एओए की संयुक्त टीम अंधेरा होने के बाद तय शेड्यूल के हिसाब से सेक्टरों का जायजा ले रही है और खामी मिलने पर उसे दूर भी कर रही है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट के निवासियों की तरफ से स्ट्रीट लाइटों के न जलने और फ्लगचुएशन की शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं, जिस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को आरडब्ल्यूए व अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन व सूर्या कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ सेक्टरवार निरीक्षण करने और शिकायतों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए थे। इस पर अमल करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, आरडब्ल्यूए व एओए, नेफोवा व अन्य समितियिों और सूर्या कंपनी की संयुक्त टीम बनाई दी गई। अब यह टीम तय शेड्यूल के हिसाब से सेक्टरों का जायजा ले रही है। टीम अंधेरा होने के बाद से देर रात तक सेक्टरों का भ्रमण कर स्ट्रीट लाइटों की समस्या देखती है। खामी मिलने पर उनको दूर करती है। संयुक्त टीम अब तक सेक्टर अल्फा वन, अल्फा टू, ईटा वन, बीटा वन, बीटा टू, डेल्टा वन व टू, गामा वन व टू और सेक्टर तीन का भ्रमण कर चुकी है। बृहस्पतिवार शाम को सेक्टर 36 व 37, म्यू वन व टू, सेक्टर दो और बहुमंजिला आवासीय इमारतों के मुख्य मार्गों का निरीक्षण करेगी। इसी तरह 12 अगस्त को सिग्मा वन व टू, ओमीक्रॉन वन व टू और सेक्टर एक, 13 अगस्त को टीम सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री और सिग्मा थ्री व फोर, 14 अगस्त को सेक्टर 31, पाई वन व टू और पी थ्री (बिल्डर्स एरिया) और 15 अगस्त को टीम चाई थ्री, फाई थ्री, चाई फोर व फाई फोर की की स्ट्रीट लाइटों को देखेगी। इसके बाद फिर अगले सप्ताह के लिए शेड्यूल जारी होगा। सलिल यादव ने बताया कि स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर (7982300721) भी जारी किया गया है। इस नंबर पर 24 घंटे में किसी भी समय शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा है।

About Author