गौतमबुद्धनगर दनकौर÷आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को किसान एकता संघ की बैठक दनकौर कोतवाली के नवादा गांव में नेमचंद नागर के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के किसानों को 64 पॉइंट 7% अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया जा रहा है उनका आरोप है जहां पर यमुना प्राधिकरण के कार्य रूके हुए वहां पर किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है जिन किसानों की जमीन यमुना प्राधिकरण ने सबसे पहले अधिग्रहण की है वही से शुरू कर मुआवजा गाँवो में कैम्प लगाकर दिया जाए अगर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो जल्दी ही किसान एकता संघ यमुना प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना देने को मजबूर होगा बैठक में आज सर्वसम्मति से अजीत नागर नवादा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया इस दौरान नवनियुक्त प्रभारी ने कहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा और जो संगठन ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसे में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना,विक्रम नागर,रवि नागर, त्रिलोक नागर,ओमवीर समसपुर, आशु खान,डॉ. जाफर खान,अजय पाल नेता जी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।