ग्रेटर नोएडा दिनांक 17.06.2023 को थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस यूनिट एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के अभियुक्तों 1. नीरज कुमार पुत्र सन्तोष सिंह 2. विकास पुत्र इन्द्रजीत सिंह 3. चंचल पुत्र प्यारेलाल 4. भूपेंद्र सिंह उर्फ भीम पुत्र जगवीर सिंह 5. विनोद मिस्त्री पुत्र सुरेश को चोरी की 15 मो0सा0 व 01 मो0सा0 इंजन सहित एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नीरज उपरोक्त का एक वाहन चोर गैंग है जो गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र से मो0साईकिल चोरी कर बेचते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. नीरज कुमार पुत्र सन्तोष सिंह निवासी मौ0 रेवाडी कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ
2. विकास पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ
3. चंचल पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ
4. भूपेंद्र सिंह उर्फ भीम पुत्र जगवीर सिंह निवासी हेतलपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़
5. विनोद मिस्त्री पुत्र सुरेश नि0 दुर्गापुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।