February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र के साथ सीएससी केन्द्रों पर योग शिविरों का हुआ आयोजन,कॉमन सर्विस सेन्टरों पर ९ वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ विशेष आयोजन।

फर्रुखाबाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के साथ मिलकर द्वारा दिनांक 21 जून 2023 को 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न कॉमन सर्विस सेन्टरों पर योग शिविरों का आयोजन जनसेवा केन्द्र संचालकों द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य नागरिकों आदि ने भी प्रतिभाग किया।

भारत देश अंतराष्ट्रीय जगत में अब विश्व गुरु के रुप मे उभर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के आवाह्न और भारत की पहल पर दुनिया ने पहली बार 21 जून 2015 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। तभी से प्रति वर्ष 21 जून को इस दिन को मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर, 2014 में एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिन के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसकी थीम ‘मानवता’ (Humanity) रही। इस थीम को आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है।
सम्पूर्ण देश सहित जनपद के सभी संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने आस-पास के नागरिकों समेत स्थानीय ग्राम प्रधान/ विशिष्ट नागरिकों आदि की उपस्थिती में की योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इसके महत्व पर चर्चा की गयी कि योग कैसे तनाव को दूर करता है और स्वास्थ्य को फिट रखता है। नियमित रूप से योग करने से मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि जैसी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। योग करने से बिना दवाई के कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर *जिला प्रबन्धक अनुदित बाजपेई एवं जिला समन्वयक अभिषेक दुबे* ने भी लोको रोड स्थित शिवम इंटरनेट पॉइंट सीएससी पर आयोजित योग शिविर मे भाग लिया और नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य हेतु योग के महत्व के बारे मे बताया। उन्‍होने बताया की जनपद के विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटरों पर योग दिवस कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें