February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनो अगले माह आएगी अथॉरिटी के फ्लैटों की स्कीम,जनसुनवाई में सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग को दिए निर्देश।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग को जुलाई के प्रथम सप्ताह में अथॉरिटी के फ्लैटों की स्कीम लाने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग को फ्लैटों का वेरीफिकेशन कराकर संपत्ति विभाग को जल्द रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए।

सीईओ रितु ने मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाली षिकायतों का निस्तारण कर रहीं थीं। इस दौरान फ्लैटों से जुड़ी एक शिकायत पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग से फ्लैटों की स्कीम शीघ्र लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने स्कीम लाने के लिए जुलाई प्रथम सप्ताह तक का मौका दिया है। उन्होंने परियोजना विभाग को फ्लैटों का वेरीफिकेशन कराकर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही जिन फ्लैटों के मरम्मत की आवश्यकता है उनको तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने परियोजना व संपत्ति विभाग को लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक अन्य शिकायत पर सीईओ ने भूलेख विभाग के ओएसडी को निर्देश दिया है कि जिन गांवों के आबादी विनियमावली के प्रकरणों पर सुनवाई हो चुकी है उनका शीघ्र निस्तारण करें और बचे हुए गांवों के प्रकरणों पर जल्द सुनवाई का रोस्टर तत्काल जारी करें। सीईओ ने सभी विभागों से जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को निस्तारित करने पर रिपोर्ट मांगा है। शिकायतों को निस्तारित करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए। जनसुनवाई में मौजूद एसीईओ मेधा रूपम ने विभागों के पास लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।

About Author