ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह अब से लगभग दो वर्ष पहले ग्रेटर नोएडा में ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से बनी एक लाइब्रेरी के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुँचे थे और वहीं से टीम ग्राम पाठशाला से उनका परिचय हुआ था। जब उन्हें टीम ग्राम पाठशाला के मिशन के बारे में पता चला तो उन्होंने मंच से ही कहा कि जब तक मैं नौकरी में हूँ तब तक ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से गाँवों में लाइब्रेरी बनाऊँगा और जब सेवानिवृत्त हो जाऊँगा तो ग्राम पाठशाला के साथ जुड़ जाऊँगा।
कुछ ही समय बाद उन्होंने घोषणा कर दी कि उनकी अथॉरिटी 96 गाँवों में एक साथ लाइब्रेरी बनाएगी।
सीईओ सर यहीं नहीं रुके। कल उन्होंने ग्रेटर नोएडा के गाँव अट्टा गुजरान में एक ऐसी लाइब्रेरी का निर्माण शुरू करा दिया जो कि देश के किसी भी गाँव की सबसे पहली अत्याधुनिक और सौ फीसदी ई-लाइब्रेरी होगी जिसकी लागत तीन करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी।यह अधिकारी देश भर के अधिकारियों के लिए मिसाल है जिसने गाँवों के युवाओं की शिक्षा के लिए उनके गाँवों में ही अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनवाकर उनके सपनों को पंख लगाने का काम किया है।देश को ऐसे दूरदर्शी अधिकारियों पर नाज़ है।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।