ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर सेक्टर 36 सी 364 में सीवर से निकलने वाला मीथेन गैस से बहुत बड़ा हादसा हुआ। जिसकी वजह से एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया जोकि जिम्स हॉस्पिटल कासना में भर्ती है।असल में ग्रेटर नोएडा सीवर सिस्टम फ्लॉप हो गया है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पहले वैनट पाइप लगाया जाता था जिससे कि सीवर से निकलने वाला मीथेन गैस बिना नुकसान पहुंचाए वायुमंडल में चला जाए। वर्तमान में सारा मिथेन गैस पाइप के अंदर ही रुका हुआ है। पिछले डेढ़ साल से उद्यमन होटल पी 3 गोलचक्कर के पास सीवर लाइन टूटी हुई है जिसको सही करने के लिए एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन लापरवाह अधिकारी जिनको सीवर से संबंधित ज्ञान भी नहीं है उनको विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी वजह से बहुत बड़ा हादसा घटित हो गया है अगर सीवर विभाग नहीं जागा तो आगे भी अब ऐसे हादसे होते रहेंगे।
यह हादसा सुनील प्रधान के बेटे के साथ हुआ है जिससे उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया है। सीट फाड़ते हुए गैस बाहर निकली जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।